मुखपृष्ठ » हमारे बारे में

इंडियन स्ट्रेटेजिक पैट्रोलियम रिजर्व्स लिमिटेड

आएसपीआरएल सरकार द्वारा विनिश्चित किए गए किसी अन्‍य निकाय के लिए खनिज तेल के अभिरक्षक के रूप में सुविधाओं का प्रचालन करने के अतिरिक्‍त कोर रूप से महत्‍वपूर्ण समप्रभुत्‍व वाले खनिज तेल भंडारों के अभिरक्षक हेतु भंडारण सुविधाओं का प्रचालन करेगा। यह भारत सरकार की एक प्राधिकार प्राप्‍त समिति के माध्‍यम से आपूर्ति बाधित होने के दौरान सामरिक खनिज तेल को जारी करने तथा उसकी प्रतिपूर्ति करने का भी समन्‍वय करेगा। सभी तीनों स्थलों नामतः विशाखापट्टनम (जून 2015), मंगलौर (अक्टूबर 2016) और पादुर (दिसम्बर 2018) प्रारंभ हो चुकी हैं। विशाखापट्टनम मे एचपीसीएल ने अपने दिन प्रतिदिन के रिफाईनरी प्रचालनो की लिए 0.3एमएमटी के कम्पार्टमेंट का उपयोग किया जा रहा है।

पादुर सुविधा 15.12.2018 को चालू हो गयी थी।

31.03.2021 के अनुसार, कंपनी की प्राधिकृत पूंजी 3832.56 करोड़ रूपए और प्रदत्‍त तथा अभिदत्‍त पूंजी 3775.87 करोड़ रूपए है।

चरण 2 के तहत चंडीखोल (ओडिशा) और पादुर (कर्नाटक) में दो नए एसपीआर का निर्माण प्रस्तावित है।

« पिछला पृष्ठ

Total Visitors : url and counting visits
Last Updated on 10-12-2024